Crime News. उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही शादीशुदा महिला पिंकी सागर की धारदार हथियार से काटकर निर्ममतापूर्वक हत्या दी. घटना को एक सप्ताह होने वाली है, लेकिन अब तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है.

बरेली के रामगंगानगर में पिंकी सागर की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी. घटनास्थल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक से ज्यादा लोगों ने हत्या की होगी. हत्यारा उससे इतनी नफरत करता था कि ताबड़तोड़ वार कर उसका चेहरा बिगाड़ दिया. पुलिस जब पहुंची तो पिंकी का शव जमीन पर पड़ा था. शरीर के निचले हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था. पिंकी के माथे और चेहरे पर बांके से पांच से छह वार किए गए थे. इससे माथे पर गहरे घाव हो गए थे. आंखें भी बाहर आ गई थीं. कातिल ने उसे इतनी बेरहमी से मारा जैसे कि वह उससे बेहद नफरत करता हो. जिस बांके से हत्या की गई, वह बेड पर रखा मिला. फॉरेंसिक टीम ने उस बांके पर मौजूद फिंगरप्रिंट लेने के साथ ही कमरे से कई और साक्ष्य जुटाए. इस वारदात ने दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की याद दिला दी. श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने उसकी हत्या कर शव के कई टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे.

इसे भी पढ़ें – जीजा के इश्क में पागल हुई साली, मंगेतर से कहा शादी तोड़ने, नहीं मानने पर इस शातिराना अंदाज में की हत्या

बारादरी थाने के हरुनगला निवासी पिंकी सागर (30) का पहले पति मदनपाल से करीब आठ साल पहले विवाद हो गया था. तब से वह अलग रह रही थी. फिलहाल काफी समय से वह अपने प्रेमी मेहतरपुर करोड़ गांव निवासी जोगेंद्र के साथ सहमति संबंध में किराये पर कमरा लेकर सेक्टर सात में रह रही थी. उसकी नौ साल की बेटी मुस्कान भी साथ रहती थी. फिलहाल मुस्कान हरुनगला में अपनी नानी सावित्री देवी के घर गई हुई थी. कैंट निवासी बबली की पिंकी से मित्रता थी. बबली के मुताबिक शुक्रवार शाम पिंकी उनके घर आई थी. रात में वह चली गई. उन्होंने शनिवार को कॉल की जो रिसीव नहीं हुई. दोपहर करीब एक बजे बबली सीधे पिंकी के कमरे पर चली आईं. बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगी थी. उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर जमीन पर पिंकी का रक्तरंजित शव पड़ा था.

बबली ने इसकी सूचना पिंकी की मां सावित्री को दी, जिसके बाद वह घटनास्थल पर आ गईं. बिथरी इंस्पेक्टर संजय सिंह भी पुलिस के साथ पहुंच गए. प्रेमी पर ही हत्या का शक जताकर पिंकी की मां ने तहरीर दी है. इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र की तलाश की जा रही है, इसके बाद ही हत्या की वजह और कातिलों की संख्या को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक