Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के 10 लोकसभा सीटों के लिए 46 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं और 20 प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में चुनाव लड़ रहे सभी 100 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है.

ADR  रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 100 में से 33 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 52 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं.

आपराधिक मामलों में फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनाथ सिंह सिकरवार पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद फिरोजाबाद से बसपा प्रत्याशी चौधरी बशीर के खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.

ADR  रिपोर्ट में बताया गया है कि फिरोजाबाद से सपा के प्रत्याशी अक्षय यादव की संपत्ति लगभग 136 करोड़ है. सबसे कम संपत्ति आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हसनुराम अम्बेडकरी की है, उन्होंने अपनी कुल सम्पत्ति 12 हजार रुपये बताई है.