जालंधर. लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं और केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मार्च महीने में लोकसभा के आम चुनावों का ऐलान कर दिया जाएगा।
इसे ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री अपने स्तर पर राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। अब चूंकि मुख्यमंत्री के अधीन सभी सरकारी एजैंसियां हैं इसलिए वह इंटैलीजैंस विभाग से भी मजबूत उम्मीदवारों को लेकर सलाह-मशविरा करेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतारे जाने वाले संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अपने स्तर पर शुरू कर रखी है और वह विभिन्न स्रोतों से यह रिपोर्टें ले रहे हैं कि किस सीट पर कौन-सा उम्मीदवार मजबूत हो सकता है।
आम आदमी पार्टी आम तौर पर उम्मीदवारों का चयन करने से पहले सर्वे करवाती है और सर्वे में जो उम्मीदवार पास होता है उसे टिकट दी जाती है। लोकसभा चुनाव इस बार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनने जा रहे हैं और इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान इस कार्य में अभी से जुट गए हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं हो रही है। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अभी तक आम आदमी पार्टी को पंजाब में गठबंधन करने के संबंध में कोई भी स्पष्ट संदेश नहीं भेजा गया है और न ही अभी तक दोनों पाॢटयों के मध्य सीटों के गठबंधन को लेकर औपचारिक तौर पर कोई बातचीत या बैठक शुरू हुई है। इसीलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान यही प्रयास कर रहे हैं कि पार्टी को फिलहाल अपना पूरा ध्यान सभी 13 सीटों पर केंद्रित करना चाहिए।
बताया जा रहा है कि आने वाले 2 महीनों में पंजाब की सभी 13 सीटों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दौरे भी होंगे। ‘आप’ नेताओं का मानना है कि शहरी क्षेत्रों में केजरीवाल के दौरे करने से शहरियों की वोटों को पार्टी के साथ जोडऩे में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर विधानसभा के चुनावी नतीजों में भाजपा को मिली एकतरफा जीत के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार अब शहरों की ओर भी पूरा ध्यान केंद्रित करेगी जहां भाजपा का जनाधार है। विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद भाजपा उत्साहित हुई है परंतु दूसरी ओर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बात को भांपते हुए शहरों को लेकर भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
- Bihar News: तेजस्वी की ‘माई-बहिन मान योजना’ पर चिराग ने कसा तंज, कहा- ‘ये उसी पार्टी के नेता हैं, जो लोग मां-बहिनों को गाली दिया करते थे’
- Vice President visits Gwalior: उपराष्ट्रपति ने श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का किया अनावरण, माधवराव को किया यादव, कहा- शिक्षा से ही लोकंतत्र और संविधान है
- जमकर छलेगा जाम! शराब दुकानों के बंद होने के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कितने बजे तक खुलेंगी दुकान
- Khatu Shyamji: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्मदिन पर किया ऐलान, खाटू श्यामजी के लिए…
- चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, दो महिलाओं की मौत