लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस बयान पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है, लेकिन समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में लगातार चार चुनाव हार चुकी है. लगभग हर चुनाव में 2012 के बाद उन्होंने अलग-अलग गठबंधन बनाए हैं 2017 में 2 युवाओं के साथ गए युवाओं की जोड़ी बनी फिर 2019 में बुआ के साथ समझौता कर लिया.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आप देखते हैं आज गठबंधन के साथी कहां है, अखिलेश की विश्वसनीयता को लेकर कई समस्या हैं. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. इसके साथ ही बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने जो काम किया है, वह पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे. हमें पूरा भरोसा है कि हम यूपी में 80 में 80 सीटें जीतेंगे वह किसी से भी गठबंधन कर ले जनता का गठबंधन उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के साथ है.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : सपा अपने गठबंधन के साथ UP में 80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछली बार 5 सीट समाजवादी पार्टी गठबंधन ने जीती थीं. उसमें मैनपुरी भी शामिल थी, जिसमें मुलायम सिंह बहुत बड़ा चेहरा था. इस चेहरे के आधार पर जीते बाद में उनकी सिंपैथी के आधार पर जीते हैं. हमने हमेशा अपने काम और कार्यकर्ता की मेहनत के आधार पर चुनाव लड़े जो जो राजनीतिक परिणाम हमारे अनुकूल नहीं है. हम उसकी समीक्षा करके जनता के बीच में जाते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक