![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Lok Sabha Elections 2024. लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है. यूपी की आगरा लोकसभा सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण सीट है. इस सीट पर भाजपा का 10 साल से कब्जा है. बता दें कि पिछली बार साल 2019 में आगरा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह बघेल ने जीत हासिल की थी. इस बार फिर सत्यपाल सिंह बघेल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
आगरा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह सीट एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित है और इस पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को लोगों ने चुना. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह बघेल ने जीत दर्ज की. एसपी सिंह बघेल को करीब 646875 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बसपा के मनोज कुमार सोनी को 435329 वोट मिले थे. 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन था.
अगर साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो इस साल भी भाजपा ने ही आगरा सीट पर जीत हासिल की थी. वर्ष 2014 में आगरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के राम शंकर ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 583,716 वोट मिले. उन्होंने बसपा के नारायण सिंह सुमन को 286736 वोटों से हराया.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: BJP ने UP की 51 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे PM मोदी
बता दें कि इससे पहले 1952 से लेकर 1971 तक आगरा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा था. यहां से लगातार पांच बार सेठ अचल सिंह सांसद बने थे. 1977 में इस सीट पर भारतीय लोकदल के शंभूनाथ चतुर्वेदी ने चुनाव जीता. 1980 में कांग्रेस पार्टी को फिर से लोगों ने चुनाव जिताया और निहाल सिंह को सांसद की कुर्सी मिली. 1984 में भी कांग्रेस के निहाल सिंह ही सांसद चुने गए. 1989 में जनता दल के अजय सिंह चुनाव जीतकर संसद पहुंचे.
1991 से लेकर 1998 तक इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया और भगवान शंकर सिंह सांसद चुने गए. 1999 के इलेक्शन में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया और राज बब्बर ने चुनाव जीता. राजबब्बर 2004 में भी चुनाव जीते. एक बार फिर बीजेपी की किस्मत पलटी और 2009 से लेकर अब तक आगरा सीट पर भाजपा का कब्जा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/image-2024-03-10T124203.152-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक