राजनांदगांव। भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव मैदान में उतरने की वजह से हाई प्रोफाइल हो चुके राजनांदगांव लोकसभा सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला वर्तमान भाजपा सांसद संतोष पांडेय से है. इसे भी पढ़ें : Election Results 2024 : दांव पर लगा इन दिग्गजों का भविष्य, जीते तो छुएंगे नई ऊंचाई, और हारे तो…

शहर के कृषि उपज मंडी में राजनांदगांव जिले के 4 विधानसभा की गिनती होगी. राजनांदगांव में 16 राउंड ,डोंगरगांव में 18 राउंड, डोंगरगढ़ में 20, खुज्जी में 19, मोहला मानपुर में 17 राउंड, खैरागढ़ में 21 राउंड, कवर्धा में 20 राउंड और पंडरिया में 19 राउंड में गिनती होगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईव्हीएम की गिनती शुरू होगी.

लोकसभा क्षेत्र का इतिहास

राजनांदगांव जिला पहले दुर्ग जिले का हिस्सा हुआ करता था. 1952 में यह सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी. राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल आठ सीटें – पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला-मानपुर आते हैं.

लोकसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आने से लेकर 1971 तक यह सीट कांग्रेस का गढ़ रहा. इसके बाद 1977 में जनता पार्टी के उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज की. इसके बाद कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की जीत होती रही. लेकिन 2009 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संतोष पांडे ने कांग्रेस के भोला राम साहू को 1,11,966 वोटों से हराया था. संतोष पांडे 662,387 (51 फीसदी) वोट मिले थे जबकि भोला राम साहू को 550,421 (42 फीसदी) वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अभिषेक सिंह ने कांग्रेस के कमलेश्वर वर्मा को 2,35,911 वोटों से हराया था. अभिषेक सिंह को 6,43,473 वोट मिले थे जबकि वर्मा को 4,07,562 वोट प्राप्त हुए थे.