मेरठ. पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के मेरठ पहुंचेंगे. यहां बड़ी रैली कर चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. 15 साल बाद एनडीए का हिस्सा रहे राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी उनके साथ मंच साझा करेंगे. 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनावी कैंपेन की शुरुआत मेरठ से करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद और सहारनपुर में प्रधानमंत्री की दो चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं.
बता दें कि इस बार बीजेपी ने मेरठ से रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. रैली का नाम भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह रखा गया है और मंच पर सिर्फ पीएम मोदी और चौधरी चरण सिंह के ही फोटो लगाए गए हैं. बता दें कि जाट बाहुल्य क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार ने भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया है.
इसे भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी की मौत पर जगतगुरु परमहंसाचार्य बोले- एक माफिया के लिए हमदर्दी देश के लिए खतरनाक है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शाम को 3 बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी. इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे. रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा और रालोद के कार्यकर्ता तीन दिन से मेरठ में ही डेरा डाले हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को ही मेरठ पहुंच गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक