Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस ने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. उज्जवल रमण सिंह प्रयागराज की पूर्व रियासत ‘बरांव’ मुखिया और वरिष्ठ समाजवादी नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र हैं. दो हफ्ते पहले उज्जवल रमण सिंह सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

रमण सिंह का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी से होगा. बता दें कि विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख घटक दल सपा और कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. सपा 62, कांग्रेस 17 सीट और तृणमूल कांग्रेस एक सीट भदोही में चुनाव लड़ रही है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: मायावती ने की बड़ी घोषणा, कहा- हमारी सरकार बनी तो ‘पश्चिमी UP’ होगा अलग राज्य

उज्जवल रमण सिंह प्रयागराज की करछना विधानसभा सीट से दो बार विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे हैं. उनके पिता रेवती रमण सिंह इसी विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे हैं. इसके अलावा रेवती रमण सिंह इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद भी रहे हैं. रेवती रमण सिंह ने भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को चुनाव हराया था. सपा के बड़े नेताओं में शामिल रेवती रमण एक बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक