Lok Sabha Election 2024. बसपा सुप्रीमो मायावती आज मुजफ्फरनगर पहुंची. उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित किया जाएगा. आपको बता दें कि इसके साथ मायावती ने यह कहा है कि उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच भी स्थापित किया जाएगा.

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है, इसलिए घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं. पिछले कुछ समय से केंद्र और राज्यों में बीजेपी की सरकार है, बीजेपी की सरकार में जांच एजेंसी का राजनीतिकरण हो रहा है. इनकी सरकार मे जातिवाद और सांप्रादायवाद फैला है.

इसे भी पढ़ें – अमित शाह के आने से पहले आई आंधी, उड़ गया चुनावी सभा का टेंट, मोबाइल पर ऑनलाइन किया संबोधित

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मे नाटकबाजी जुमलेबाजी और गांरटी काम वाली नहीं है. बीजेपी सरकार की सोच जातिवादी है. पश्चिमी यूपी में जो विरोधी पार्टी के लोग हैं वह प्रचार करते थे ये पार्टी अपरकास्ट की विरोधी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक