मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। एमपी में पहले फेस की 6 सीटों पर कल वोटिंग होगी। इसके पहले बीजेपी कार्यालय में लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह ने बैठक ली। जिसमें सोशल मीडिया, आईटी समेत तमाम तकनीकी विंग शामिल हुए। मीटिंग में लोकसभा चुनाव प्रचार के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की।

राजधानी भोपाल में स्थित बीजेपी कार्यालय में लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह ने बैठक की। जिसमें लोकसभा इलेक्शन के दौरान आने वाले तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में आईटी, सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकी मौजूद रहे है। यह मीटिंग लगभग दो घंटे तक चली।

सीएम और बीजेपी अध्यक्ष ने दिखाई मानवता: सड़क हादसा देख रुकवाया काफिला, फिर एंबुलेंस से घायलों को भिजवाया अस्पताल

बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने बताया कि लोकसभा की 6 सीटों की समीक्षा की गई है। इलेक्शन के लिए कंट्रोल रूम कल से काम करना शुरू करेगा। भारतीय जनता पार्टी की टोली मतदाताओं को घर से निकालने का काम करेगी। बूथों पर बेहतर व्यवस्था होगी।

सीएम की सुरक्षा में लापरवाही: राजधानी में पदस्थ SI को किया लाइन अटैच, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H