रायपुर। लोक सुराज अभियान का आयोजन 3 चरणों में किया जाएगा. इसके पहले चरण में आवेदन प्राप्त किया जाएगा, इसके लिए तारीख निर्धारित की गई है- 12, 13 और 14 जनवरी. वहीं दूसरे चरण में आवेदनों का निराकरण किया जाएगा. इसके लिए तारीख निर्धारित किया गया है- 15 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक. वहीं तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाए जाएंगे. इसका आयोजन 12 मार्च से 31 मार्च 2018 तक किया जाएगा.
इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि लोक सुराज अभियान के माध्यम से शासन और प्रशासन को जनता के निकट ले जाकर सरकार की विभिन्न नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को देने में बहुत मदद मिलती है.
पहला चरण- आवेदन प्राप्ति 12, 13 और 14 जनवरी 2018 तक
आम लोगों की समस्याओं के बारे में आवेदन 12, 13 और 14 जनवरी 2018 को यानि 3 दिनों तक जिला, विकासखंड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे. वहीं आवेदन प्राप्ति के स्थान पर रखी जाने वाली पेटी को समाधान पेटी का नाम दिया जाएगा.
वहीं इस समाधान पेटी को काफी आकर्षक भी बनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोक कलाकार अपनी कारीगरी दिखाएंगे. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना है.
वहीं सॉफ्टवेयर में इन आवेदनों का पंजीयन कर उन्हें अपलोड किया जाएगा. स्कैनिंग की व्यवस्था आवेदन प्राप्त करने वाले ऑफिस में होगी. आवेदन भी ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे. हर आवेदन की पावती यानि रिसीविंग दी जाएगी.
दूसरा चरण- आवेदनों का निराकरण 15 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक
पहले चरण में प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन या फिर भौतिक रूप से भेजा जाएगा. संबंधित विभाग इन आवेदनों का 2 महीने में निराकरण करेंगे. आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य स्तर से निर्धारित किया जाएगा. इन आवेदनों और आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण किया जाएगा. इसके आधार पर जरूरत के मुताबिक जिलावार और क्षेत्रवार विशेष समस्याओं के निराकरण संबंधी विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे.
आवेदन लेने, लिखने या प्रपत्र भरने में लोगों की मदद के लिए जिला और विकासखंड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
तीसरा चरण- समाधान शिविर 12 मार्च से 31 मार्च 2018 तक
12 मार्च से 31 मार्च के बीच करीब 10 पंचायचों के बीच एक समाधान शिविर आयोजित होंगे. इसमें आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी जाएगी. नगरीय निकायों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे.