रामेश्वर मरकाम,धमतरी. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में सोमवार को एक बार फिर जिले के कुरूद ब्लॉक के जोरातराई गांव पहुंचे. जहां वे गांव में आयोजित लोक समाधान शिविर में शामिल हुए. वहीं मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर,मुख्य सचिव अजय सिंह और जनसंपर्क सचिव राजेश कुमार टोप्पो भी मौजूद रहे. वहीं इस शिविर में बड़ी संख्या मे ग्रामीण और आला अफसर मौजूद रहे.
प्रदेश के मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी गदगद नजर आए. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लगातार लोक सुराज अभियान के जरिये गांव गांव पहुंच रहे है और योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्याओं से रूबरू हो रहे है. वहीं लोक सुराज के माध्यम से ग्रामीणों को सौगात भी दे रहे हैं.
इसी के तहत मुख्यमंत्री सोमवार को कुरूद ब्लॉक के जोरातराई गांव पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी. इसके साथ ही ग्रामीणों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए राशन की उपलब्धता, मुख्यमंत्री महतारी जतन योजना समेत गांव में बिजली कनेक्शन की भी जानकारी ली. गांव में शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन जानकारी मिलने पर सीएम ने ग्रामीणों को बधाई दी.
सीएम ने उज्जवला योजना की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को स्मार्ट कार्ड योजना के फायदे बताते हुए सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने गांव में घर घर पानी मिलने की बात ग्रामीणों से पूछी. जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी टंकी नहीं है और गांव में पानी की समस्या है. ग्रामीणों की बात सुन मुख्यमंत्री ने तत्काल गांव मे वाटर टैंक के साथ पाईप लाईन विस्तार किए जाने की घोषणा की. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर सीएम रमन सिंह ने गांव में 20 लाख रुपये के मिनी स्टेडियम, 40 लाख रुपये की एनीकट बनाने की घोषणा की.
जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई. इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि लोक सुराज अभियान के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और तत्काल निराकरण कर रहे हैं. वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकार कई जनकल्याकारी योजनाएं भी चला रही है, जिसका सीधा फायदा प्रदेश के लोगों को मिल रहा है.