रायपुर. लोक सुराज अभियान की शुरूआत रविवार को बस्तर संभाग से हुई. अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का हेलीकॉप्टर कांकेर जिले के बण्डाटोला गांव में उतरा है. जहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के बीच जाकर चौपाल लगाई और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना साथ. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशत किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी.

 

मुख्यमंत्री ने बण्डाटोला गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में साढ़े चार साल के अनुराग निषाद और दस माह के हिमांशु निषाद को पोलियो ड्राप पिलाई. डाॅ.रमन सिंह ने दोनों ही बच्चों को गोद में उठाकर खूब दुलार भी किया. मुख्यमंत्री गांव की ही खेमता कुंजाम के घर भी पहुंचे.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की बण्डा गांव में लगी चौपाल की बड़ी बातें-

– डॉ रमन सिंह ने नीम के पेड़ की छांव में लगी चौपाल में ग्रामीणों से हुई बातचीत में कहा कि- लोक सुराज अभियान की शुरुआत आपके गांव से की जा रही है. आज बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इसकी शुरुआत हुई है.  उम्मीद है बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा।. मुख्यमंत्री ने गांव में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बण्डा टोला और आश्रित ग्राम भैसकत्ता में कुल मिलाकर 447 घर हैं और सभी घरों में शौचालय बन गया है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि सभी उसका शौचालय का उपयोग करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग दें.
– मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा पहला गांव देख रहा हूं, जहां पटवारी की तारीफ हो रही है. उन्होंने पटवारी मिथलेश्वरी मंडावी को अपने पास बुलाया और ग्रामीणों से पूछा कि इनसे कोई परेशानी तो नही है. सभी ने बताया कि पटवारी नियमित आती है और बिना पैसे के सभी का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब पटवारियों की शिकायत कम हो रही है. उन्होंने पटवारी की प्रंशसा की और कहा कि कहा कि आप भी कठिन परिस्थितियों से निकलकर आई होंगी. गांव वालों की तकलीफ आप अच्छे से समझ सकती हो. इसी तरह  ईमानदारी से काम करती रहो.
– मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्मार्ट कार्ड में 30 की बजाय 50 हजार रुपये तक निशुल्क इलाज कराया जा सकता है. उन्होंने पूछा कि स्मार्ट कार्ड बना है या नहीं.  सभी ने हाथ उठाकर बताया कि उनका कार्ड बन गया है और उसका उपयोग भी कर रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में जिनका नाम छूट गया है उनके लिए राज्य शासन द्वारा नई व्यवस्था की गई है. अब सभी वृद्ध ,विधवा, परित्यक्ता को पेंशन मिलेगी.
– मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने चौपाल में ग्रामीणों से पूछा कि गांव में ऐसा कोई घर है जहां बिजली नही लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे पंचायत के सभी घरो में बिजली लग गई है . तब एक ग्रामीण खेमराज कांवरे ने बताया कि केवल उनके यहां बिजली नही है. मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाया तो उन्होंने अंग्रेजी में अपना नाम बताया और कहा कि i am very poor person. मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपका घर है या नही तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अभी मकान बन रहा है. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि मकान बनते ही उनके घर मे बिजली लग जायेगी.
– मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के साथ वन मंत्री महेश गागड़ा, प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और सचिव सुबोध सिंह मौजूद थे.

बण्डाटोला गांव में मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणा-

–  बण्डा टोला के वार्ड 6 में पानी की समस्या होने पर सोलर पंप की स्वीकृति प्रदान की.
– आवास पारा एवं वार्ड 7 में हैंडपम्प की स्वीकृति.
– गांव के मेन रोड से शीतला मंदिर तथा आवास पारा में cc road के लिए 5-5 लाख रुपये की मंजूरी.
– मिडिल स्कूल के बाउंड्री वाल के लिए 8 लाख मंजूर.
– ग्रामीणों की मांग पर पास के ग्राम अरोड़ arod में बैंक खोलने आवश्यक करवाई करने कलेक्टर को निर्देश.
– गांव के युवाओं को खेल सामग्री के लिए 15 हजार स्वीकृत.
– कुछ ग्रामीणों द्वारा नरेगा का पुराना मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत पर ceo जिला पंचायत को 31 मार्च तक उनके खातों में राशि ट्रांसफर करने के निर्देश.
– कुछ लोगी ने तेंदूपत्ता बोनस नही मिलने की शिकायत करने पर hcm ने DFO को कल गांव में camp लगाने के निर्देश दिए.