कोरबा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत अचानक कोरबा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम भैसामुंडा समाधान शिविर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और आवेदनों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिविर में 3.66 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान भैसामुंडा स्थित प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ बैठकर स्कूली भोजन का स्वाद भी चखा.

समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने बिना किसी औपचारिकता के सीधे ग्रमीणों से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को बुलाकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली. अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का वास्तविक और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए. श्रम विभाग के अधिकारियों को मई में भैसामुंडा में शिविर लगाकर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन करने के निर्देश दिए. रमन सिंह ने कहा कि कोरबा जिले कारखानों के कारण श्रमिकों की संख्या काफी होगी. इसलिए इसका पुनः सर्वे करें और उनका पंजीयन कर उन्हें श्रम कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाएं.

मुख्यमंत्री ने कोरबा में कौशल विकास योजना में हुए अच्छे कार्यो की तारीफ की. कौशल विकास के नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरबा जिले के 42 युवाओं को सीपेट रायपुर में प्रशिक्षण दिलाया गया है. सभी बच्चियों का गुड़गांव में प्लेसमेंट ही गया है. अधिकारी ने बाताया कि हॉस्पिलिटी ट्रेनिंग के बाद बड़ी संख्या में बच्चों का रायपुर के बड़े होटलों में प्लेसमेंट हुआ है. equrity में भी बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरबा और बिरहोर जनजाति के युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है।