शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के दरोगा को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाया है. आरोपी दरोगा ने देशी शराब अहाता संचालक से गंदगी का चालान न काटने के एवज में हर महीने 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान, कहा- 30 सितंबर को फिर ताकत और तथ्यों के साथ HC में रखेंगे पक्ष

दरअसल, मामला राजधानी के बागमुगलिया इलाके की है. जहां बागमुगालिया में रहने वाले दिनेश त्रिपाठी ने 16 सितंबर को लोकायुक्त से शिकायत की थी. दिनेश ने आरोप लगाए थे कि नगर निगम का दरोगा दीपक बाथम उसे परेशान कर रहा है. वह अहाता में गंदगी होने के नाम पर चालन न काटने के एवज में 5000 रुपए मांग रहा है.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज की कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक, माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने पर बिफरे

बताया जा रहा है कि दरोगा दीपक इसके लिए 4 हजार रुपए महीने की रिश्वत का दबाव बना रहा था. दीपक बाथम वार्ड क्रमांक-53 बागमुगलिया का दरोगा है. शिकायत के बाद लोकायुक्त ने दोपहर 1 बजे दीपक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े जाने पर दरोगा लोकायुक्त के सामने गिड़गिड़ाने लगा, बोला बताता हूं किस लिए पैसे लिए हैं? मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. इनकी सुनी है, अब मेरी भी सुनो.

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया