शरद पाठक छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने मुनीम प्रसाद पटेल पिता बाबूलाल 55 वर्ष पद-प्रभारी समिति प्रबंधक, आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादित झिरपा, तहसील तामिया को आज 59 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी थी।
सीएमएचओ पर फिर लापरवाही का आरोप: मरीज की मौत के बाद भी डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई,
दरअसल फरियादी हरीश राय पिता रमेश राय 26 वर्ष, निवासी ग्राम झिरपा, जिला छिंदवाड़ा ने आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत की तस्दीक होने पर लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
वेयरहाउस संचालक से मांगी थी घूस
आवेदक हरीश राय का झिरपा में श्री हरि नाम से वेयरहाउस है। वेयर हाउस में भंडारण को सुचारू रूप से चलने देने एवं ब्लैकलिस्ट में नहीं डालने के एवज में आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल ने रिश्वत की मांग की थी। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें