अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला जेल में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने छापामारी कार्रवाई की है. यहां जेल में 2 जेल प्रहरियों को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. सभी आरोपियों को लोकायुक्त ने कोतवाली थाने लाकर मामले में कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : MP में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला आया सामने, नाबालिग लड़की को 1.70 लाख में बेचा, 5 गिरफ्तार

दरअसल, डब्बू शर्मा जिला भिंड 302 का मुजरिम होने के बाद श्योपुर जिला जेल में सजा काट रहा है. जिसके खाने और रहने की व्यवस्था स्पेशल करने के नाम पर कैदी के भतीजे सूरज से 20 हजार रुपए प्रति माह रुपए जेल प्रहरियों ने मांग की थी. जिसकी डील 15 हजार रुपए में तय हुई थी. डील तय होने के बाद फरियादी सूरज शर्मा ने मामले की शिकायत लोकायुक्त अधीक्षक ग्वालियर से की. शिकायत पर 12 सदस्यीय टीम ने केमिकल लगे 15 हजार रुपए सूरज के हाथ में थमा दिए. जिन्हें लेकर सूरज ने जेल प्रहरी बंटी मीणा और बालमुकुंद शर्मा को दे दिए. इस दौरान लोकायुक्त टीम ने जैसे आरोपी प्रहरियों को गिरफ्तारी रंगे हाथों दबोचा लिया.

इसे भी पढ़ें : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- तमाम धार्मिक यात्रा पर बैन क्यों?

लोकायुक्त DSP धर्मबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि भिंड के रहने वाले सूरज शर्मा ने शिकायत की थी कि उसके चाचा जिला जेल में बंद हैं. उनके खाने रहने की अच्छी व्यवस्था के लिए 20 हजार रुपए प्रति माह की प्रहरियों ने मांग की है. जिसे लेकर हमने मामले की तफ्तीश के लिए वॉइस रिकॉर्ड फरियादी को दिया गया. जिसमें उनकी आवाज रेकॉर्ड होने के बाद आज दो आरोपियों को 15 हजार रंगे हाथ गिरफ्तार किए हैं. वहीं दो लोगों को लोकायुक्त की टीम से अभ्रदता करने पर गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ ते बाद छोड़ दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी