रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद भी घूसखोरी रूक नहीं रही है। रिश्वत लेने के मामले और सामने आते रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के दतिया जिले के एक थाने के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्रात पुलिस ने पकड़ा है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

जानकारी के अनुसार दुरसड़ा थाने का हेड कांस्टेबल हरेंद्र पालिया को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने प्रार्थी सुजेड के पूरन पटवा के ऊपर दर्ज जमीन धोखाधड़ी मामले में धारा कम करने के एवत घूस मांगी थी। आरोपी ने प्रार्थी से मारपीट नहीं करने और धारा नहीं बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की थी। आज प्रार्थी ने हरेंद्र पलिया को जैसे ही घूस की पहली किश्त 20 हजार रूपये दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनयम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

होटल में सेक्स रैकेट और हत्या का मामलाः एक फरार आरोपी गिरफ्तार, सेक्स स्कैंडल का सरगना गिरफ्त से बाहर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H