स्पोर्ट्स डेस्क। लोकेश राहुल अब टीम इंडिया के लिए कोई नया नाम नहीं हैं, लोकेश राहुल ने अब भारतीय टीम में अपनी एक अलग जगह बना ली है, अपनी शानदार बल्लेबाजी, शानदार फील्डिंग और अब तो शानदार विकेटकीपिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है.

 लोकेश राहुल को अभी हाल ही में भारतीय टीम में एम एस धोनी के टीम से बाहर रहने, और रिषभ पंत के फॉर्म में न रहने की वजह से वनडे और टी-20 क्रिकेट में विकेटकीपिंग का जिम्मा भी सौंपा गया जिसका वो लुत्फ उठा रहे हैं.

इन दिनों क्रिकेटर सोशल मीडिया में खूब एक्टिव हैं तो लोकेश राहुल कैसे पीछे रह सकते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोकेश राहुल ने भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है.

लोकेश राहुल ने ट्विटर पर अपने फैंस से सवाल जवाब के दौर में ये बात कही है। जब लोकेश राहुल से उनके टेस्ट डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उम्मीद नहीं कर रहे थे कि उन्हें साल 2014 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा, लोकेश राहुल को तब टीम के कप्तान रहे एम एस धोनी ने टेस्ट कैप दी थी जो उनके लिए गर्व का पल था.

लोकेश राहुल इस पर लिखते हैं कि मेरे लिए वो विशेष और भावुक पल था मुझे कभी नहीं लगा था कि मुझे उस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा, धोनी से कैप लेना मेरे लिए विशेष अहसास था.

गौरतलब है कि रिषभ पंत आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और अभी भी टीम इंडिया को एम एस धोनी के वारिश की तलाश है ऐसे में पिछले कुछ मैच से लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका लुत्फ खुद लोकेश राहुल भी उठा रहे हैं, लोकेश राहुल कहते हैं विकेटकीपिंग का आनंद तो ले रहा हूं लेकिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ विकेटकीपिंग करना सबसे ज्यादा मुश्किल काम है.