मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। 7 मई को भोपाल में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारी में पक्ष और विपक्ष के साथ-साथ निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह जुट चुका है। राजधानी में वोटर को जागरूक करने के लिए एक सराहनीय पहल की है। आयोग ने वाहन रैली के माध्यम से जनता को जागरूक करने का एक बेहतरीन प्रयास किया गया।
वोटरों को जागरूक करने के लिए यह वाहन रैली लालघाटी से शौर्य स्मारक तक निकाली गई। जिसका नाम लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता वाहन रैली दिया गया। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया और आम जनता को लोकसभा इलेक्शन में वोट डालने के लिए जागरूक किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम जनता को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए इस वाहन रैली का आयोजन आज किया गया है। मतदाताओं को वोट डालने के लिए संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। यह वाहन रैली जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल है। हमें उम्मीद है कि भोपाल के मतदाताओं को इस रैली के माध्यम से हम बेहतर तरीके से लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि 7 मई को जब भोपाल में वोटिंग होगी तो सभी वोट करेंगे। मैं इस वाहन रैली के माध्यम से अपील करता हूं कि 7 मई को सभी वोट करें और अपने आस पड़ोस के लोग और अपने आसपास के लोगों को भी लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक