मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। एमपी में पहले फेस में कुल 88 उम्मीदवार मैदान में है। 19 अभ्यर्थियों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं 9 लोगों के नामांकन रिजेक्ट हुए थे। लोकसभा इलेक्शन 2024 में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी जबलपुर से किस्मत आजमाएंगे। शहडोल में सबसे कम 10 उम्मीदवार मैदान में है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीअनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद 88 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस लेने के अंतिम दिन शनिवार को 19 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये।

MP की सुर्खियां: CM मोहन आज इन जिलों में करेंगे चुनावी प्रचार, ‘हम राम को लाए हैं’ का संदेश पहुंचाएगी BJP, इनकम टैक्स की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़क का सफर होगा महंगा

उन्होंने बताया है कि 30 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद अब सीधी में 17, शहडोल में 10, जबलपुर में 19, मंडला में 14, बालाघाट में 13 और छिंदवाड़ा में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र व अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

Loksabha election 2024: बीजेपी घोषणा पत्र समिति में MP CM डॉ मोहन, CG CM विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम शिवराज सिंह शामिल, देखें सूची

सीधी में 3, जबलपुर में 2, मंडला में 2, बालाघाट में 4 और छिंदवाड़ा में 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H