Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर के पुलिस मुख्यालय में गुजरात के महानिदेशक पुलिस विकास सहाय एवं राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक आयोजित हुई।
बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने लोकसभा चुनावों के मध्यनजर अपने-अपने राज्यों के वांछित अपराधियों की सूची साझा की, वहीं शराब एवं मादक पदार्थों के माफिया-गिरोह की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने पर विचार-विमर्श करते हुए इस सम्बंध में कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान गुजरात के डीजीपी और राजस्थान के डीजीपी ने दोनों के मध्य लगने वाली सीमा पर स्थित जिलों में सख्त नाकाबंदी करने, पर्याप्त संख्या में चैक पोस्ट लगाने, शराब के गोदामों को चैक करने एवं वाहनों की चैकिंग करते हुए अवैध शराब,अवैध नकदी एवं अवैध हथियारों के मूवमेंट पर सख्ती से रोक लगाने के लिए आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए सामंजस्य के साथ कार्य करने पर सहमति जताई।
बॉर्डर पर होगी सख्ती
बैठक के दौरान राजस्थान में दो चरणों में 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले चुनावों तथा गुजरात में एक चरण में 07 मई को होने वालों चुनावों में मतदान दिवस एवं इसके आस-पास के दिनों में दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा राजस्थान-गुजरात सीमा पर सख्त नाकाबंदी करते हुए अपराधियों पर नकैल कसे जाने के सम्बंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान
इसके साथ ही दोनों राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों ने गुजरात राज्य में वांछित एवं राजस्थान में निवासरत एवं इसी प्रकार राजस्थान में वांछित एवं गुजरात राज्य में निवासरत अपराधियों की धरपकड़ के लिए दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों की पुलिस टीमों द्वारा अभियान चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मतदान दिवस एवं इसके आस-पास के दिनों में सोशल-मीडिया पर अवांछित गतिविधियों और फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए एक-दूसरे के सहयोग से सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी। लोकसभा चुनावों के दौरान विशेषकर राजस्थान के गुजरात से लगने वाले सीमावर्ती जिलों में सूखा दिवस की सख्ती से पालना कराने में भी दोनों राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा मिलकर कार्य करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..
- राष्ट्रीय खेलों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, पुलिस महानिदेशक ने जनपद प्रभारियों, सेनानायकों को दिए निर्देश, कही ये बात