नई दिल्ली. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 6 मई को पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान होगा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के अलावा उनकी माता सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मतदान होगा. प्रचार के अंतिम दिन अमेठी में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अध्यक्ष अमित शाह ने प्रत्याशी स्मृति ईरानी के साथ रोड शो किया.
पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश की 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्य प्रदेश 7, राजस्थान 12 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें यूपी की अमेठी और रायबरेली के अलावा लखनऊ, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, और गोंडा में मतदान होगा. इसके साथ-साथ बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों में मतदान होगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल सीट के लिए मतदान होगा.
अमेठी में राहुल गांधी को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर रायबरेली में सोनिया गांधी को भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह टक्कर देते नजर आ रहे हैं. अमेठी और रायबरेली की संसदीय सीट के अलावा उत्तर प्रदेश का लखनऊ संसदीय क्षेत्र भी महत्वपूर्ण है, जहां से गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मुकाबला शत्रुहन सिंह की पत्नी सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम से है. वहीं राजस्थान का जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र भी महत्वपूर्ण है, जहां से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की कृष्णा पुनिया से है.