Loksabha Election 2024: कोटपूतली. लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए अब 7 दिन रह गए हैं. चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद कोटपूतली में प्रधानमंत्री की बड़ी सभा हो चुकी है. अन्य दलों की अभी यहां कोई सभा नहीं हुई है.

चुनाव प्रचार में कोई शोर शराबा नजर नहीं आ रहा है. चुनाव आचार संहिता के चलते उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर भी केवल इनके कार्यालयों तक ही सीमित है. लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 19 मई को होगा. ऐसे में अब 7 दिन में 22 लाख वोटर्स को साधने के लिए आठ विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर दस्तक देना राजनेताओं के लिए संभव नहीं होगा.

09_10_2023-election_mcc_8547

चुनाव प्रचार नेताओं के लिए रोजाना किसी कड़ी परीक्षा से कम नहीं होगा. जयपुर ग्रामीण लोकसभा में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें कोटपूतली-बहरोड़ की बानसूर, कोटपूतली व विराटनगर के अलावा जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा, आमेर, जमवारामगढ, फुलेरा व झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र शामिल है. वैसे अब चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हाईटेक तरीके भी खूब चल रहे हैं.

सोशल मीडिया का पार्टियां जमकर इस्तेमाल कर रही है. इससे वोटर्स तक पहुंच आसान हुई है. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से पैनी नजर भी रखी जा रही है. होली का त्योहार आने से भी उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार के लिए भी सही समय नहीं मिल पाया था. अब प्रत्याशी और उनके समर्थक जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. हर विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख से ज्यादा है.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 21 लाख 84 हजार 970 मतदाता हैं. इन सभी में दो लाख से ज्यादा मतदाता हैं. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 44 हजार 054 सर्वाधिक मतदाता हैं. इसके चलते इस क्षेत्र में सबसे अधिक 347 मतदान केन्द्रों के अलावा 88 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जबकि कोटपूतली में सबसे कम 2 लाख 28 हजार 200 मतदाता है. यहां 224 मतदान केन्द्रों सहित 2 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें