Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 20 मई को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 49 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा की जीत के लिए पीएम मोदी लगातार राज्यों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (18 मई) नार्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना खादर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूरे देश की जनता के दिलों को साधने की कोशिश की है।
देश के 140 करोड़ देशवासी ही मेरा वारिस हैं : PM मोदी
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा- मैंने 50 साल पहले घर छोड़ा था, तब मुझे पता नहीं था कि एक दिन 140 करोड़ भारतीय ही मेरा परिवार बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था, कि मैं लालकिले से झंडा फहराऊंगा। मैं अपने लिए कभी न जिया हूं न अपने लिए जन्मा हूं। मैं आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खप रहा हूं। घर का हर मुखिया अपने वारिस के लिए सोचता है, मेरा कोई वारिस नहीं है। देश के 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं। मैं आपके लिए ही दिनरात मेहनत कर रहा हूं। जनता के सपनों के लिए मेरा जीवन कुर्बान है।
ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए : PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा- साल 2024 का ये चुनाव भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाने के लिए है। भारत की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से देश को दिवालिया कर देना चाहते हैं। 2024 का ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए हैं। यह चुनाव भारत को मजबूत बनाने के लिए है।
पीएम मोदी का विपक्ष पर वार
पीएम मोदी ने कहा- देश को मजबूत बनाना है, इसलिए मजबूत सरकार चाहिए। मुझे भी मजबूत साथी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने G20 सम्मेलन के दौरान देखा कि दुनियाभर के नेता दिल्ली को देखकर चकित थे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जबतक मोदी नहीं आया, तब तक देश के वीर जवानों के मान सम्मान में वॉर मेमोरियल बनाने का महत्व नहीं समझ आया। देश की सुरक्षा करते-करते करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए। पुलिस मेमोरियल के लिए देश के पुलिस के शहीद जवानों को 70 साल इंतजारक करना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा- हम लोकतंत्र के लिए जीते हैं। हमने देश में पहली बार देश के सभी प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनाया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव भाई-भतीजावाद को परास्त करने का चुनाव है।
जानिए पीएम मोदी ने गरीबों और मिडिल क्लास जनता के लिए क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होने से देश में इन्वेस्टमेंट आता है। भारत सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है। हम हर गरीब और मिडिल क्लास के व्यक्ति का जीवन आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुफ्त अनाज की योजनाएं लाखों लोगों के काम आ रही हैं। एक तरफ अवैध कॉलोनी को रेग्युलर करने का काम चल रहा है, दूसरी तरफ झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान भी चल रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का भी जिक्र करते हुए कहा- कि ये योजना लोगों को ट्रिपल बेनिफिट के लिए है.
20 मई को देश के इन राज्यों में होंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर मतदान होगा। इन राज्यों के कुल 49 सीटों के लिए कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।
यह भी पढ़ें : राघव चड्ढा विदेश से वापस लौटे, सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक