Loksabha Election 2024: जमुई की चुनावी जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की थी. जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नीतीश बाबू में आज तक एक भी दाग नहीं लगा. लालू, राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि जंगलराज वाले बिहार को विकास के हाईवे पर नीतीश सीएम रहते ले गए. यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर बहुत परिश्रम करके बिहार को दलदल से निकाला.

इसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम और सीएम के इन बयानों का जवाब दिया है. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट कर फिर हमला बोला है. उन्होंने उनको बिहार में डीएनए को लेकर दिए गए बयान की याद दिलाई है. सर, विनम्रतापूर्वक आपको याद दिलाना चाहूंगा कि आपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित समस्त बिहारियों के डीएनए अर्थात बिहारियों के खून को ही खराब बताकर बिहारी गौरव, बिहारी अस्मिता और बिहारी स्वाभिमान को अपमानित किया था.

दिल्ली से लड़ेंगे कन्हैया कुमार

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उस समय बड़ा झटका लगा था जब बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व करने वाली आरजेडी ने बेगूसराय की सीट सीपीआई को दे दी थी. लेकिन कांग्रेस अपने इस स्टार कैंपेनर को दिल्ली की एक सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस कन्हैया कुमार को दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से उम्मीदवार बना सकती हैं. उनके नाम पर अंतिम मुहर आगे होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लग सकती है.

कांग्रेस ने 6 प्रत्याशी और उतारे

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के ना लिए शनिवार को 6 और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम विरियाटो फर्नाडिस का है जिन्हें दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद फ्रांसिस्को सारदिन्हा का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सारदिन्हा गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. पार्टी ने उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप को टिकट दिया है. मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सीकरवार, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं दादरा एवं नगर हवेली से अजीत रामजी भाई महला को टिकट दिया गया है.

3.80 लाख नकद बरामद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में जांच के दौरान एक व्यक्ति से तीन लाख 80 हजार रुपये बरामद किए गए. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. थाना बादलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से तीन लाख 80 हजार रुपये बरामद किए हैं. बरामद रकम के बारे में उक्त व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है.