दिलीप साहू, बेमेतरा। लोक सुराज अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह साजा ब्लॉक के तेंदुभाठा ग्राम पंचायत पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों का अभिवादन जय जोहार से किया. राशन नहीं मिलने की लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने राशन दुकान संचालित करने वाली समिति को हटाकर दूसरी समिति को काम देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
सीएम ने लोक शिविर में ग्राम काचरी के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं तेंदुभाठा ग्राम पंचायत को विकास की गति में दौड़ाने के लिए सीएम ने 25 लाख रुपए की सौगात दी. यहां समाधान शिविर में मुख्यमंत्री करीब 55 मिनट तक रुके और लोगों की समस्याएं जानीं.
संसदीय सचिव और आला अफसर रहे मौजूद
साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेंदुभाठा में लगे लोक सुराज शिविर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ मंच पर संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, मुख्य सचिव अजय सिंह, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, पुलिस अधीक्षक डीके गर्ग सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे. जनता से बात करने के बाद सीएम ने अफसरों से विकास कार्यों की जानकारी ली.