सलीम चौहान, बालोद। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज लोकसुराज अभियान के तहत अचानक बालोद जिले के डोंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम भण्डेरा पहुंचे. वहां उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाकर शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली. ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण का पैसा नहीं मिलने की शिकायत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर भुगतान के निर्देश कलेक्टर को दिए. मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस क्लस्टर में लगभग 2 प्रतिशत घरों में बिजली नही लगी है. इस पर मुख्यमंत्री ने जून 18 तक शत-प्रतिशत घरों में बिजली देने के निर्देश दिए.

सीएम रमन सिंह ने ग्रामीणों से सीधी बात की और सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली. उन्होंने यहां कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं. उन्होंने मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की. साथ ही भण्डेरा के हाई स्कूल का हायर सेकंडरी में उन्नयन किए जाने का ऐलान किया.

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं-

  1. मुख्यमंत्री ने ग्राम भण्डेरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इसी साल जुलाई से यहां 11वीं की क्लास शुरू हो जाएगी.
  2. मिनी स्टेडियम के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत
  3. नहर पहुंच मार्ग के लिए सड़क बनाने की घोषणा
  4. सौभाग्य योजना के तहत शत प्रतिशत घरों में बिजली दी जाएगी
  5. मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 3 लाख लोगों को सामाजिक पेंशन दिया जाएगा. इससे अभी जो किसी कारणवश छूट गए हैं, उन सभी को पेंशन मिलेगा
  6. उज्ज्वला योजना के तहत प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब सभी आदिवासियों और तेंदूपत्ता संग्राहकों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे

    मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के साथ किया भोजन

मुख्यमंत्री ने आज भण्डेरा के हाई स्कूल में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के साथ भोजन किया. इन हितग्राहियों को लोक सुराज समाधान शिविर में शासकीय योजनाओं का लाभ मिला है. पिंकी राय को राशन कार्ड, गंगोत्री तराम को बिजली कनेक्शन, जागेश्वर साहू को मुख्य मंत्री स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, खेलू राम मालेकर को प्रधानमंत्री आवास और प्रेम लाल साहू को सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप मिला है. मुख्यमंत्री ने भोजन के दौरान हितग्राहियों से योजनाओं का फीडबैक भी लिया.

मुख्यमंत्री ने कक्षा 9 वीं के बच्चों से की मुलाकात, हाई स्कूल का उन्नयन करने पर बच्चों ने दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भोजन के बाद उसी स्कूल के कक्षा 9 वीं में गए. उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से पूछा कि आगे पढ़कर क्या बनोगे, तो बच्चों ने इंजीनियर, डॉक्टर और टीचर जैसी अपनी अलग-अलग पसंद बताई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब बनने के लिए अच्छे से पढ़ाई करने की जरूरत है. उन्होंने पूछा कि कितने घंटे पढ़ाई करते हो, तो बच्चों ने बताया 2 से 3 घंटे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई के लिए और समय निकालें. उन्होंने बच्चों को पढाई के साथ-साथ योग और खेल के लिए भी समय निकालने की समझाइश दी. मुख्यमंत्री जब क्लास से जाने लगे, तब बालिकाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि यह स्कूल केवल 10 वीं तक है, इसे हायर सेकेंडरी कर देते, तो हमें आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि आज ही इस हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन की घोषणा की है और जुलाई से यहां 11 वीं की क्लास शुरू हो जाएगी. इस पर सभी बच्चों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

दिव्यांग रीना की राह हुई आसान

ग्राम कोचेरा की दिव्यांग कुमारी रीना कोसमा की आगे की पढ़ाई की राह आसान हो गई है. आज भण्डेरा में आयोजित समाधान शिविर में रीना को मुख्यमंत्री के हाथों बैटरी चलित ट्राई सायकल मिली है. रीना ने अभी दसवीं की परीक्षा दी है, आगे 11 वीं की पढ़ाई के लिए उन्हें 4 किलोमीटर दूर भीम कन्हार जाना पड़ेगा. रीना ने बताया कि उन्हें कक्षा 6 वीं में ट्राई सायकल मिली थी, जो टूट गई है. वह लोक सुराज अभियान में नया ट्राई सायकल के लिए आवेदन दिया था और आज उन्हें मिल भी गई. उन्होंने खुश होते हुए बताया कि अब 4 किलो मीटर की दूरी आसानी से पूरी कर लेगी. उन्होंने यह भी बताया कि वह पढ़-लिखकर क्लर्क बनना चाहती है.