रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम मूरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे. उन्होंने मूरा में 50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री ने शिविर में पीडीएस, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आम जनता के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड नहीं बना है, उनके कार्ड अप्रैल माह में बनवाए जाएं. इसके लिए सीएम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव में विशेष शिविर लगाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेकशन नहीं मिला है, उन्हें भी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव मुकेश बंसल, राज्य शासन के पूर्व प्रमुख सचिव गणेश शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
1. ग्राम मूरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत
2. मूरा में पीडीएस की दुकान निर्माण के लिए 10 लाख रुपए का ऐलान
3. मूरा में मुक्तिधाम तक सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत
4. मूरा में नल जल योजना के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत
5. मूरा में पशु चिकित्सालय की मांग पर विचार करने का आश्वासन