निमेष तिवारी, बागबहरा। लोकसुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टुरिझर पहुंचे. यहां सीएम को ट्यूबवेल से अपनी प्यास बुझाते देख लोग उनकी सरलता पर मुग्ध हो गए.
दरअसल यहां मुख्यमंत्री ने टुरीझर में नागरिकों से मिलने के बाद पास के खेत, तालाब और मन्दिर का अवलोकन किया. इसी दौरान उन्हें प्यास लगी, जिस पर सरल और सहज स्वभाव के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तालाब को भरे जा रहे ट्यूबवेल के पास पहुंचे और उसका पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई.
ट्यूबवेल का पानी पीकर रमन सिंह ने कहा कि जैसी मिठास गांव के शीतल पानी में है, वैसी और किसी पानी में नहीं है.