शशि देवांगन, राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का उड़नखटोला आज राजनांदगांव के मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमराटोला में उतरा. लोक सुराज अभियान के तहत वे यहां पहुंचे. उन्होंने यहां समाधान शिविर में शिरकत की. सीएम रमन सिंह ने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के भुगतान को लेकर बातचीत की.
सीएम ने भूमि समतलीयकरण सुधार की भी बात कही. उन्होंने अपनी जमीन पर जो भी तालाब बनाना चाहते हैं, उन ग्रामीणों को हाथ उठाने के लिए कहा. सीएम ने सरकार इस काम के लिए लोगों को 2 से 3 लाख रुपए देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को लगभग 1 करोड़ रुपए की सौगात दी. जिसमें 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 10 लाख रुपए, दनगढ़ में 14 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित खाद्य गोदाम, 10 लाख रुपए के नवीन कार्यों की स्वीकृति दी. 10 लाख रुपए के सोमाटोला मे निर्माण कार्यों को स्वीकृति सीएम रमन सिंह ने दी.
दनगढ़ में नई एम्बुलेंस सुविधा के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृत के साथ ही 5 किसानों को ट्रैक्टर और मछुआरों को मछली की जाली देते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को 1 करोड़ रुपए के नवीन कार्यों की सौगात दी.