रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने विपक्ष के इस्तीफे की मांग पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग इस्तीफा मांग रहे थे वे खुद ही लोक सुराज अभियान का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायक और बड़े नेता फोन पर कहते थे कि उन्हें अभियान में शामिल होना है. उन्होंने कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेंगे. हांलाकि माना जा रहा है कि उनके निशाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव थे. टीएस सिंहदेव दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के साथ सरगुजा में लोक सुराज का हिस्सा बने थे. जिसे लेकर कई सवाल उठे थे.
यह सवाल लल्लूराम डॉट कॉम के तीरंदाज़ मनोज सिंह बघेल ने पूछा. जिसके जवाब में सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल का नाम लिए बिना उन्हें भी लपेटा. उन्होंने कहा कि हम लोग लोक सुराज में लगे रहे और कुछ लोग मकान और ज़मीन में लगे रहे.
गौरतलब है कि लोक सुराज अभियान के समापन के मौके पर होने वाले प्रेस कांफ्रेंस से ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद अकबर ने कहा था लोक सुराज अभियान में 28 लाख आवेदन आए. अगर सरकार ठीक से काम करती तो प्रदेश की 1.5 करोड़ व्यस्क आबादी में से पाचवां हिस्सा अपनी समस्या का आवेदन लेकर नहीं आता . इस नाते उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह का इस्तीफा मांगा.
इस मांग पर जब रमन सिंह से जवाब मांगा गया तो उन्होंने ये बातें कहीं. अकबर के इस बाउंसर पर रमन सिंह ने पलटवार उन पर तो नहीं किया लेकिन राज्य के उनके दोनों प्रमुख नेताओं टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल को लपेटे में ले लिया.