लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन  एक बार फिर आतंकी हमलों से दहल गई है. शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर हमले हुए जिनमें दो को पुलिस ने आतंकी हमला करार दिया है. इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है वहीं 3 संदिग्धों को पुलिस ने मार गिराया है.

घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. घटना लंदन के मशहूर पर्यटक स्थल लंदन ब्रिज और बारो मार्केट में हुई है.पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हमले में छह लोगों के मारे जाने की खबर है.

पुलिस ने लंदन ब्रिज पर पहुंच कर हालात को संभाला ही था कि बारो मार्केट में चाकूबाजी की घटना सामने आई. लंदन में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. आईएसआईएस ने एक ट्वीट कर कहा कि हम इस हमले का जश्न मना रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
घटना की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा की है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन के साथ हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि”लंदन में हमला चौंकाने वाला और गंभीर है, हम इस घटना की निंदा करते हैं. मेरी संवेदनाएं मृतक और घायल परिवारों के साथ है”.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि”अमेरिका आपकी जो भी मदद कर सकता है वो लंदन और ब्रिटेन में करेगा. हम आपके साथ हैं”.