Long Nails Health Risks: लंबे और खूबसूरत नाखून बहुत स्टाइलिश लगते हैं. आजकल के युवा तो लंबे नाखूनों के बिना रह ही नहीं पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे और स्टाइलिश दिखने वाले नाखून सेहत के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छे नहीं माने जाते. अगर समय रहते इसे नजरअंदाज किया जाए, तो परेशानी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं लंबे नाखून रखने से जुड़े बड़े नुकसान.

Also Read This: Bread Pakora : अब ब्रेड पकोड़े बनेंगे क्रिस्पी और स्वादिष्ट, नहीं भरेगा तेल बस अपना लें ये टिप्स …

Long Nails Health Risks
Long Nails Health Risks

Also Read This: दुबलेपन से हैं परेशान? बिना सप्लीमेंट इन देसी चीजों से तेजी से बढ़ाएं मसल्स और वजन

गंदगी और बैक्टीरिया का घर बन सकते हैं: लंबे नाखूनों के नीचे गंदगी, बैक्टीरिया और फंगस आसानी से जमा हो जाते हैं. हाथ धोने के बाद भी ये पूरी तरह साफ नहीं हो पाते. इससे पेट से जुड़ी समस्याएं, स्किन इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

रोजमर्रा के कामों में बढ़ती है दिक्कत: बर्तन धोना, कपड़े साफ करना, बच्चों को संभालना या मोबाइल और कीबोर्ड का इस्तेमाल करना लंबे नाखूनों के साथ मुश्किल हो जाता है. कई बार नाखून टूटने या उखड़ने का डर बना रहता है, जिससे तनाव भी बढ़ता है.

Also Read This: आपको भी होती है नाइट क्रेविंग, तो जल्दी से बना लें चॉकलेट पुडिंग

नेचुरल नाखून हो सकते हैं कमजोर: लगातार नेल एक्सटेंशन, जेल पॉलिश और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से नाखून पतले और कमजोर हो जाते हैं. नाखूनों का नेचुरल रंग खराब हो सकता है और बार-बार टूटने की समस्या भी हो सकती है. लंबे समय में इससे नेचुरल नेल ग्रोथ भी प्रभावित होती है.

चोट और इंफेक्शन का खतरा: लंबे या एक्सटेंशन वाले नाखून किसी सतह से टकराकर जल्दी टूट सकते हैं. कई बार टूटे हुए नाखून स्किन में चुभ जाते हैं, जिससे सूजन, दर्द और इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.

Also Read This: छिलके वाली मूंग दाल बेहतर है या बिना छिलके वाली? अगर आप भी रहते हैं कन्फ्यूज, तो यहां जानें दोनों के फायदे