Longest Six in International Cricket : हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
क्रिकेट का खेल तेजी से बदल रहा है. टी20 फॉर्मेट लोकप्रिय होने के बाद छक्कों की बारिश दिखती है. एक वक्त था जब मैच में मुश्किल से 2-4 छक्के लगते थे, लेकिन अब मामला बदल चुका है. अब हर एक टी20 मैच में लगभग 10 छक्के लगते हैं. कुछ मैचों में तो यह आंकड़ा 15 पार भी हो जाता है. जब भी सिक्स हिटर की बात आती है तो युवराज सिंह का नाम आता है, क्योंकि उन्होंने छह छक्के लगाने का कमाल किया था. उनके अलावा एमएस धोनी और क्रिस गेल भी तगड़े सिक्स हिटर हैं.
आपको जानकर हैरानी होगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे छक्के ठोकने वाले टॉप 5 प्लेयर्स में इन दिग्गजों में से एक नाम भी नहीं है. अब सवाल है कि तो फिर किसने सबसे लंबा छक्का लगाया? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं.
क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विस्फोटक खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के रयान मैकलारेन के खिलाफ 158 मीटर का छक्का लगाया था. नीचे दी गई सूची में कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के बारे में बताया गया है, जो सबसे लंबे छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप 5 में मौजूद हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के टॉप 5 छक्के
- शाहिद अफरीदी– पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 158 मीटर का छक्का लगाया था. यह इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लंबा छक्का है.
- ब्रेट ली- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 मीटर का सिक्स लगाया था. ये इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का है.
- मार्टिन गुप्टिल- न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 मीटर लंबा छक्का मारा था. उन्होंने यह कमाल 2012 में किया था. ये वही गुप्टिल हैं, जो वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके हैं.
- लियाम लिविंगस्टोन– इंग्लैंड के इस विस्फोटक खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 मीटर दूर गेंद को भेजा था. उन्होंने तीन साल पहले 2021 में यह कमाल किया था.
- कोरी एंडरसन– न्यूजीलैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ 2014 में 122 मीटर लंबा छक्का ठोका था.
इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं ये दिग्गज
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व ओपनर छक्कों के लिए पहचाने जाते रहे. ये दिग्गज गेंद को काफी दूर भेजते थे, लेकिन टॉप 5 की लिस्ट में इनमें से एक भी नाम नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक