आज विश्व योग दिवस के मौके पर जगह जगह योगाभ्यास किया गया. सियाचिन की चोटी से लेकर समुद्र पर भी जवानों ने योगाभ्यास किया . देश के अलग अलग शहरों नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर योगासन किया.
देखिए तस्वीरें –
देहरादून में प्रधानमंत्री ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में योग किया। पीएम मोदी के साथ करीब 55 हजार लोगों ने भी योग के आसन किये। इस मौके पर पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग इंसान, समाज, परिवार और देश को जोड़ कर रखता है। साथ ही उन्होंने कहा कि योग से इंसान का मन शांत रहता है। उन्होंने कहा कि योग ने दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। देवभूमि उत्तराखंड के बारे में उन्होंने कहा कि यहां का मौसम योग और आयुर्वेद के लिए हमें प्रेरित करता है।