शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। प्रदेश में बेटियों के साथ लगातार हो रही घटनाओं से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. हालांकि यहां कि बहादुर बेटियां इन आरोपियों का मुकाबला पूरी ताकत से कर रही हैं. ऐसा ही मामला सामने आया बिलासपुर में. यहां सरेआम एक ऑटोवाले ने लड़की को छेड़ा, जिसके बाद लड़की ने भी दुर्गा का रूप धारण कर लिया. उसने आरोपी की जमकर पिटाई की. घटना पुराने बस स्टैंड के पास की है.
इधर लड़की अकेले ऑटोवाले से संघर्ष करती रही और लोग तमाशबीन बनकर खड़े देखते रहे. इस घटना ने एक बार फिर लोगों की संवेदनहीनता को उजागर किया है. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी ऑटोवाला भाग गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
वहीं लोगों ने बताया कि ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि अक्सर यहां के ऑटोवाले लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं. इसलिए आईजी ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए रक्षा टीम भी बनाई, हालांकि लड़की आरोपी से जूझती रही, मगर ये रक्षा टीम मौके पर नहीं पहुंची.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sN1IDxH7o3s[/embedyt]