दुर्ग/भिलाई. समाधान शिविर के मंच पर बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक के बीच हुआ तू-तू मैं-मैं का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब भाजपा के ही पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच मंत्र पर एक बार फिर तू-तू मैं-मैं देखने को मिल गया. यह झड़प अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और वर्तमान विधायक सांवलाराम डाहरे के बीच हुई है.
बताया जा रहा है कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बाघडूमर में जनसंपर्क यात्रा के दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां भूमिपूजन के बाद एक जन सभा रखी गई लेकिन इस सभा के लिए जो मंत्र बनाया गया था उस मंच पर विधायक सांवलाराम के लिए कुर्सी रखी गयी थी. उसके बगल में रखी कुर्सी पर महिला बैठी हुई थी. जिस कुर्सी पर कुछ समर्थक पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को बैठाना चाहते थे. लेकिन इसी बीच वर्तमान विधायक ने अपने बगल में बैठने वाले पर कुछ इस कदर टिप्पणी की जो कि पूर्व विधायक को नागवार गुजरी.फिर क्या था दोनों ही मर्यादा भूल गए और बात तू-तू मैं-मैं से शुरू होकर झड़प तक जा पहुंची.
लेकिन जब तक यह मामला शांत होता वहां मौजूद लोगों इसका वीडियो बना लिया. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
फिलहाल इस मामले में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है. लेकिन वीडियो में जो दिखाई दे रहा है. उससे साफ पता चलता है कि पार्टी के अंदर किस तहर से अंतर्कलह चरम पर है. यदि यही हाल रहा तो भाजपा मिशन 65 का सपना टूटना कैसे पूरा करेंगी. यह बखूबी समझा जा सकता है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DjBwwMgLLoo[/embedyt]