मुंबई. फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने जिस गाने पर आज से 29 साल पहले नाच कर बॉलीबुड में तहलका मचा दिया था, उसी गाने पर आज जैकलीन फर्नांडीज थिरकती नजर आई. यह गाना था ‘एक दो तीन…’ जैकलीन इस गाने पर बड़े ही बोल्ड अंदाज में नाचती दिख रही हैं. गाने में जैकलीन का गेटअप भी बिल्कुल माधुरी की तरह ही है. गाने को गणेश आचार्य और अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. जैकलीन के इस गाने को फिल्म ‘बागी 2’ के लिए शूट किया गया है.
हालांकि जैकलीन पहले ही कह चुकी हैं कि माधुरी जैसा कोई नहीं हो सकता. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे गणेश आचार्य, अहमद खान और साजिद नाडियादवाला के साथ ये गाना करने का मौका मिला. जैकलीन का कहना है कि मैं जानती थी कि मैं कभी भी माधुरी दीक्षित से खुद का कम्पेरिजन नहीं कर सकती, क्योंकि माधुरी जैसा कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड में सिर्फ एक ही माधुरी है और ये गाना मेरी तरफ से उन्हें डेडिकेटेड है.
गौरतलब है कि साल 1988 में बनी फिल्म ‘तेजाब’ में माधुरी के ‘एक दो तीन…’ गाने को शूट करने में 7 दिन का वक्त लगा था. इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस गाने को गाने वाली सिंगर अलका याग्निक को भी बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.
देखिये वीडियो –
A forever-favourite!! The countdown begins #EkDoTeen 1️⃣2️⃣3️⃣ @iTIGERSHROFF @DishPatani @khan_ahmedasas @NGEMovies @FoxStarHindi @tseries #Baaghi2 #GaneshMasterji pic.twitter.com/bkbS4uquaJ
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) March 16, 2018