संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नेशनल हाइवे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दिनदहाड़े लूट का शिकार हो गए। बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उनसे 4 हजार और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से वे दोनों दहशत में आ गए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इसमें जान माल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रक चालक ने बताया कि वो छत्तीसगढ़ से आ रहा था। इसी दौरान ट्रक के टायर गर्म होने की वजह से उसने कुछ समय के लिए ट्रक को रोका। तभी दोपहर में अचानक से बिना नंबर प्लेट की प्लेटिना गाड़ी से दो बदमाश वहां पहुंचे और कनपटी पर कट्टा टीकाकर जान से मारने की धमकी देते हुए ड्राइवर के जेब में रखे 4 हजार रूपये नगद और दो मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए।
कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखेंः कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को लाठी से पीट पीटकर अधमरा कर दिया
घटना नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पठारी फाटक के पास की है। वारदात के बाद ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद रैदास ने डायल 100 को फोन किया, इसके बाद पास में स्थित नौरोजाबाद थाने की पुलिस पहुंची और पूछताछ कर ड्राइवर और क्लीनर की मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक