राजीव मिश्रा,भिलाई.एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने दो यवकों के चंगुल से आजाद कराया है. ये युवक इस युवती को बहला फुसलाकर मुंबई ले गये थे. जहां उन्होंने इस नाबालिग के साथ दबाव पूर्वक शारीरिक सम्बन्ध बनाया. इस मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को मुबंई से गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पिछले साल अजुन्दा थाना निवासी इंद्र कुमार के खिलाफ पाटन थाना में क्षेत्र की एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस ने मुंबई, गोवा और पुणे में जाकर कई बार दबिश दी, लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही.
इसी बीच आरोपी इंद्र कुमार के पड़ोसी सुधांशु को पता चला कि इंद्र कुमार मुंबई में नाबालिग युवती के साथ रह रहा है. जिसके बाद सुधांशु भी मुंबई पहुंच गया. जहां उसने पहले तो युवती के प्रति सहानुभूति दिखाई और उसे बहला फुसलाकर पुणे ले आया. जहां पर सुधांशु ने भी दो माह तक इस नाबालिग युवती का शारिरिक शोषण किया. इसी बीच मौका मिलते ही युवती ने अपने परिजनों को फोन किया और अपनी आपबीती सुनाई. युवती ने परिजनों को यह भी बताया कि वह इस समय कहां पर है. जिसके बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी पाटन पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती के बताये पते के आधार पर पुणे पहुंची. जहां से पुलिस ने सुबोध के चंगुल से पीड़ित नाबालिग को आजाद कराया. साथ ही सुबोध को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने सुधांशु से इंद्र कुमार के पते के बारे में जानकारी ली और फिर मुंबई के पते पर दबिश देते हुए आरोपी इंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पाटन पुलिस पीड़ित युवती सहित दोनों आरोपी को लेकर वापिस पाटन आ गई. जहां शुरूआती कार्रवाई के बाद पीड़ित किशोरी को परिजनों को सौप दिया.