रायपुर. भगवान श्री गणेश सबसे पहले पूज्यनीय है. यह तो हम सब जानते ही हैं. हमारे सनातन धर्म में अग्रपूज्य भगवान गणेश हैं और भगवान गणेश को अतिप्रिय है बुधवार का दिन.
जो भक्त बुधवार को विधि-विधान से गणपति पूजा करता है उसके तो उसके सारे कष्ट विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश हर लेते है.
प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है, मनुष्य ही नहीं देवता भी अपने कार्यों को बिना किसी विघ्न के पूरा करने के लिए गणेश जी की अर्चना सबसे पहले करते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि देवगणों ने स्वयं उनकी अग्रपूजा का विधान बनाया है.
सुने भगवान गणेश के भजन