लखनऊ. वैसे लोग अपने दुख दर्द लेकर हनुमान जी की शरण में जाते हैं. हनुमान जी न सिर्फ बुद्धि औऱ बल के देवता हैं बल्कि अपने भक्तों पर दिल खोलकर कृपा करने के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में हनुमान जी के साथ बड़ी नाइंसाफी हो गई. दरअसल यहां पिछले चार साल से हनुमान जी को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया है.

2014 में यूपी के आगरा में एक ऐसी घटना हुई थी जिसमें हनुमान जी की मूर्ति को उठाकर पुलिस थाने में बंद कर दिया था. हैरानी की बात ये है कि हनुमान जी की मूर्ति चार साल से मालखाने में बंद है. अब इस मामले पर विवाद और बढ़ गया है. दरअसल एक संगठन ने मांग की है कि हनुमान जी को थाने से आजाद किया जाए. इसको लेकर संगठन ने आंदोलन शुरु कर दिया है.

इस मूर्ति पर पुलिस ने केस से संबंधित धाराएं गोद दी हैं. हनुमान जी की मूर्ति पर धारा 147 बलवा करने की, माहौल बिगाड़ने की कोशिश में धारा 153ए और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने की धारा 124 मूर्ति पर गोदी गई है.

हनुमान जी की मूर्ति पिछले चार साल से थाना न्यू आगरा के मालखाने में बंद है. हालांकि विवाद के बाद भगवान की मूर्ति बाहर रख दिया गया है. थाना न्यू आगरा में मूर्ति को आजाद कराने के लिए कागजी कार्रवाई करने के लिए आवेदन पत्र लिखे गए हैं. लोग चाहते हैं कि कैसे भी हनुमान की मूर्ति थाने से बाहर निकले. मूर्ति को कोई नुकसान न पहुंचे इसके सुरक्षा के लिए गनमैन तैनात किया गया है. यहां दिन-रात एक गनमैन हनुमान जी की सुरक्षा करता है.

इंस्पेक्टर का कहना है कि हनुमान जी की मूर्ति केस प्रापर्टी है जिसे कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ही रिलीज किया जा सकता है.