भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ है. विधानसभा में चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड के सवाल के जवाब में विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि 2021-22 से 2023-24 तक के वित्तीय वर्षों में पुरी के 12वीं सदी के इस मंदिर को कुल 113.02 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ.
मंत्री के अनुसार, यह दान भक्तों द्वारा हुंडी (दानपात्र), बैंक खातों और अन्य माध्यमों से किया गया. 2021-22 में मंदिर को 17.31 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 50.80 करोड़ रुपये और 2023-24 में 44.90 करोड़ रुपये था. आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वित्तीय वर्षों में हुंडी से 40.61 करोड़ रुपये, बैंक खातों से 59.79 करोड़ रुपये और अन्य माध्यमों से 12.60 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ 2021-22 में मंदिर परिसर और अन्य स्थानों पर स्थापित हुंडी से 8.23 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. यह आंकड़ा 2022-23 में 15.46 करोड़ रुपये और 2023-24 में 16.92 करोड़ रुपये रहा.
बैंक खातों के माध्यम से दान 2021-22 में 6.83 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 30.72 करोड़ रुपये और 2023-24 में 22.24 करोड़ रुपये हो गया. अन्य माध्यमों से दान 2021-22 में 2.25 करोड़ रुपये, 2022-23 में 4.62 करोड़ रुपये और 2023-24 में 5.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ.
महाकुड, जो बीजद के विधायक हैं, ने राज्य के विभिन्न मंदिरों, विशेष रूप से जगन्नाथ मंदिर, को पिछले तीन वर्षों में प्राप्त दान की जानकारी मांगी थी. जलेश्वर के बीजद विधायक अश्विनी कुमार पात्र के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि 2023-24 में जगन्नाथ मंदिर को अपनी संपत्तियों से 33.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर के पास ओडिशा के 24 जिलों में 60,426 एकड़ भूमि है. इसके अलावा, मंदिर के स्वामित्व में राज्य के बाहर 395 एकड़ भूमि भी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CES 2025 में Honda 0 सैलून और Honda 0 SUV प्रोटोटाइप हुआ पेश, जानें क्या होगा खास…
- Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, पंतनगर और मुक्तेश्वर के लोगों का ठंड से बुरा हाल, घरों में कैद होने को मजबूर
- Israel New Map: इजरायल ने जारी किया नया मैप, ग्रेटर इजरायल में फिलिस्तीनी क्षेत्रों और अरब भूमि को दर्शाया, सऊदी अरब-यूएई समेत भड़के अन्य मुस्लिम देश
- Bihar News: बिहार में चीनी वायरस की जांच नहीं, पुणे जाएंगे सैंपल
- CG Morning News : केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे CM विष्णुदेव साय, IWWA के 57वें वार्षिक अधिवेशन का होगा शुभारंभ, पढ़ें और भी खबरें…