भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ है. विधानसभा में चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड के सवाल के जवाब में विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि 2021-22 से 2023-24 तक के वित्तीय वर्षों में पुरी के 12वीं सदी के इस मंदिर को कुल 113.02 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ.

मंत्री के अनुसार, यह दान भक्तों द्वारा हुंडी (दानपात्र), बैंक खातों और अन्य माध्यमों से किया गया. 2021-22 में मंदिर को 17.31 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 50.80 करोड़ रुपये और 2023-24 में 44.90 करोड़ रुपये था. आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वित्तीय वर्षों में हुंडी से 40.61 करोड़ रुपये, बैंक खातों से 59.79 करोड़ रुपये और अन्य माध्यमों से 12.60 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ 2021-22 में मंदिर परिसर और अन्य स्थानों पर स्थापित हुंडी से 8.23 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. यह आंकड़ा 2022-23 में 15.46 करोड़ रुपये और 2023-24 में 16.92 करोड़ रुपये रहा.
बैंक खातों के माध्यम से दान 2021-22 में 6.83 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 30.72 करोड़ रुपये और 2023-24 में 22.24 करोड़ रुपये हो गया. अन्य माध्यमों से दान 2021-22 में 2.25 करोड़ रुपये, 2022-23 में 4.62 करोड़ रुपये और 2023-24 में 5.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ.
महाकुड, जो बीजद के विधायक हैं, ने राज्य के विभिन्न मंदिरों, विशेष रूप से जगन्नाथ मंदिर, को पिछले तीन वर्षों में प्राप्त दान की जानकारी मांगी थी. जलेश्वर के बीजद विधायक अश्विनी कुमार पात्र के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि 2023-24 में जगन्नाथ मंदिर को अपनी संपत्तियों से 33.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर के पास ओडिशा के 24 जिलों में 60,426 एकड़ भूमि है. इसके अलावा, मंदिर के स्वामित्व में राज्य के बाहर 395 एकड़ भूमि भी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती