हाकिम नासिर ,महासमुंद. जिले में नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सिविल के 89 प्रकरण, दाण्डिक 1057 प्रकरण, बैंक के 5259 प्रकरण, विद्युत के 512 प्रकरण और नगर पंचायत के 9 प्रकरण आपसी समझौते से निराकरण के लिए रखे जाएंगे.
इस बात की जानकारी महासमुंद जिला सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत ने दी. सावंत ने कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें सभी प्रकरणों जो लंबे समय से लंबित है, उनका निराकरण किया जायेगा. निराकरण के लिए 11 खंडपीठ का गठन किया गया है.
सावंत ने आगे कहा कि इस दिन रथयात्रा भी है. इसलिए पक्ष विपक्ष के लोग एक दिन पहले ही न्यायालय आकर कागजी कार्रवाई पूरी कर लें. जिससे लोक अदालत के दिन उन्हें परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि यदि कागजी कार्रवाई पूरी रही तो मात्र 10 मिनट में ही उनके प्रकरण से संबंधित कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी. जिसके बाद वे आराम से रथयात्रा में शामिल हो सकेंगे. यदि पक्ष विपक्ष के लोगों ने बताये अनुसार सहयोग दिया गया, तो नेशनल लोक अदालत लगाने का उद्देश्य भी सफल हो पाएगा.
बता दें कि आगामी 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. और इसी दिन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है. ऐसे में निराकरण के लिए रखे गये प्रकरणों से संबंधित लोग पहले से कागजी कार्रवाई पूरी करके रखेंगे, तो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और कम समय में उनके प्रकरणों का निराकरण किया जा सकेंगा. इससे उनके समय की बचत भी होगी और वे रथयात्रा में शामिल भी हो सकेंगे.