शिवम मिश्रा, रायपुर। क्रिसमस के मौके पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के सेंटपॉल कैथेडल चर्च पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री प्रार्थना सभा में शामिल हुए और प्रदेशवासियों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी.
प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने हमें बताया कि जो ईश्वर पर विश्वास करेगा, वो कभी परेशान नहीं होगा. हमें प्रभु यीशु मसीह के मार्ग पर चलना होगा. उनके संदेशों का अनुसरण करना होगा. छत्तीसगढ़ के लोग भी प्रभु यीशु की राह पर चलते हुए सादगी और सौहार्द से जीवन जीते हैं.
चर्च में मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक अमित जोगी मौजूद रहे.