हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में इस साल भी रक्षाबंधन का पर्व भक्ति और आस्था के अद्भुत संगम के साथ मनाया गया। पवित्र नर्मदा तट स्थित भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। अनोखी परंपरा के तहत भक्तों ने महादेव को रक्षासूत्र (राखी) अर्पित कर उनका भावपूर्ण पूजन किया।
शनिवार को शाम साढ़े सात बजे पुजारियों ने शिवलिंग को गंगाजल और नर्मदा जल से स्नान कराकर पुष्पों और रक्षासूत्रों से सजाया। भक्तों का मानना है कि जिस प्रकार बहन अपने भाई की रक्षा के लिए राखी बांधती है, उसी तरह महादेव को राखी अर्पित करने से वह अपने भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और रक्षा का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल मंदिर में रक्षाबंधनः पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा को बांधी सबसे पहली राखी, लगाया सवा लाख लड्डुओं का महाभोग
ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठी नगरी
मंदिर परिसर में इस अवसर पर विशेष भजन-संकीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर शिवलिंग पर जल, बिल्वपत्र, दूध, दही, शहद, घी और रक्षासूत्र चढ़ाए। तीर्थ नगरी ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।
ये भी पढ़ें: खजराना मंदिर में भगवान गणेश ने मनाया रक्षाबंधन, महिलाओं ने बांधी लड्डुओं से बनी 40 इंच की राखी, दूध, जल, पंचामृत से कराया स्नान
वर्षों से चली आ रही परंपरा
स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि यह परंपरा ओंकारेश्वर में वर्षों से चली आ रही है, जिसमें राखी के दिन महादेव को राखी बांधकर उनसे जीवन में सद्भाव, सुरक्षा और परिवार की रक्षा का आशीर्वाद मांगा जाता है। इस बार भी मंदिर में दिनभर दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही और शाम की महाआरती में भाव-विभोर होकर भक्तों ने भाग लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें