कैलाश जायसवाल/अरविंद मिश्रा. भाटापारा(बलौदाबाजार). आदिगौड़ ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आज भाटापारा में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पूरा शहर भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा. बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष समेत बच्चों ने उत्साहपूर्वक शोभायात्रा में भाग लिया.
भाटापारा के रामनाम सप्ताह मंडप से भगवान परशुराम की महाआरती की गई. महाआरती के बाद विशालकाय रथ में भगवान परशुराम की विशाल तैलचित्र प्रतिस्थापित किया गया. शोभायात्रा शहर के मुख्य्मार्गों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची.
शोभायात्रा में राष्ट्रीय बैंड, घंटी बाजा, ढोल और अन्य वाद्ययंत्रों के संगम ने सबका दिल जीत लिया. साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में करमा नृत्य पर थिरकते क़दमों ने सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज ने बुजुर्गों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया.