रायपुर. भगवान श्री राम के ननिहाल माने-जाने वाले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भव्य राममंदिर की स्थापना एक साल पहले की गई थी. इस मंदिर का तीन फरवरी को प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. यह मंदिर एयरपोर्ट रोड पर स्थित है.
श्री राम मंदिर प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर तीन फरवरी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के दौरान 108 सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा. जिसमें राजधानी सहित प्रदेश भर से भक्त शामिल होंगे साथ ही कई राजनीतिक हस्तियां भी इस आयोजन में सम्मिलित होने पहुंचेगी.
आपको बता दे कि इस मंदिर की स्थापना एक साल पहले की गई थी. जिसमें योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की भव्यता की तारीफ़ करते हुए, इस मंदिर को अयोध्या में बनने वाली राम मंदिर की प्रतिकृति बताया था.
वही मंदिर की प्राण प्रतिष्ठ के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि खुद राज्यपाल बलराम दास टंडन बने. उनसे साथ ही मुख्यमंत्री रमन सिंह, आरएसएस के नेता इंद्रेश और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल उरांव (जनजातीय विभाग), फग्गन सिंह कुलस्ते(स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) और विष्णुदेव साय (राज्यमंत्री इस्पात एवं खनन विभाग) जैसी हस्तियां मौजूद थीं.
गौरतलब है कि मंदिर को बनाने में करीब चार साल का समय लगा था. मंदिर को राजस्थान के कारीगरों ने अंतिम रूप दिया था. मंदिर की भव्यता का अंदाज उसके बाहरी मीनारों को देखकर लगाया जा सकता है. बेजोड़ कलाकृति और नक्काशी से मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. करीब 200 मजदूरों ने रोजाना काम कर इसे भव्यता प्रदान की थी. करीब 10 एकड़ में फैले इस मंदिर में साधु-संतों के रुकने के लिए धर्मशाला, बटुकों के लिए कक्ष, पुजारी के लिए आवास और एक गौशाला का निर्माण भी कराया गया है.